Tuesday, 10 April 2012

पात्रता से छूट पर भड़के पात्र अध्यापकों ने बुलाई आपात बैठक

फतेहाबाद : सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों को येन-केन-प्रकरेण सेवा में बनाए रखने की कड़ी में 4 वर्ष के शिक्षण का अनुभव रखने वाले सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व अनुदान प्राप्त स्कूलों के अध्यापकों को बिना पात्रता परीक्षा पास किए भर्ती में शामिल करने के निर्णय से जिले के पात्र अध्यापक हथ्थे से उखड़े नजर आ रहे हैं। पात्र अध्यापक संघ के जिला प्रधान बिजेन्द्र लहरिया ने कहा कि जिले के सभी खण्डों के पात्र अध्यापकों की एक आपात बैठक 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पपीहा पार्क फतेहाबाद में होगी, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला तुष्टिकरण की नीति का नायाब नमूना है, और प्रदेश के एक लाख से ज्यादा पात्रता पास अध्यापकों के साथ धोखा है। सरकार व शिक्षा विभाग अतिथि अध्यापकों के बंधक बनकर रह गए हैं। संघ सरकार के इस फैसले को माननीय हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा, जो कि इस प्रकार की छूट को पहले ही अवैध ठहरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि संघ सरकार के इस निर्णय के विरूद्ध 15 अप्रैल को प्रदेश भर में मंडल स्तर पर जबरदस्त रोष प्रदर्शन कर पात्रता प्रमाण पत्र की शवयात्रा निकालेगा। क्योंकि अब इस प्रमाण पत्र का औचित्य ही खत्म हो गया है। उन्होंने जिले के सभी पात्र अध्यापकों से बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया है।

;