Sunday, 20 November 2011

स्कूली बच्चों को मिला स्वास्थ्य का अधिकार

नई दिल्ली दिल्ली शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के बाद स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के अधिकार से मुफ्त संबंधित सुविधाएं देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चाचा नेहरू सेहत योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 22 मार्च को बजट सत्र में अपने बजट भाषण में चाचा नेहरू सेहत योजना की घोषणा की थी। इसकी मदद से बीमारियों का जल्द से जल्द पता लगाने और भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं पर काबू पाने के लिए समुचित उपचार हो सकेगा। दीक्षित ने योजना को विद्यार्थियों के उ”वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा जांच का प्रावधान है। पहले चरण के अंतर्गत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे 14 लाख विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। बाद के चरणों में एमसीडी, एनडीएमसी, गैर-सरकारी स्कूली बच्चे और स्कूल न जाने वाले बच्चों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली सरकार के 954 विद्यालय हैं जिनके लिए 125 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक-एक डाक्टर, नर्स और डाटा एंट्री आपरेटर है। यह दल बच्चों को जंक फूड के खतरों से अवगत कराएगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. वालिया ने कहा कि विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के लिए निजी अस्पतालों के चिकित्सा दल भी काम पर लगाए जाएंगे। इस योजना का मकसद 12वीं कक्षा तक के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करना, बीमारियों की पहचान करना, उपचार करना और जरूरत के हिसाब से सलाह देकर नजदीकी अस्पतालों में भेजना शामिल है। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और बच्चों का कंप्यूटरीकृत स्वास्थ्य रिकार्ड रखना शामिल है।
;