Monday, 21 November 2011

पाकिस्तान में आज से अश्लील एसएमएस पर रोक

इस्लामाबाद, एजेंसी : अगर पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की चली तो सोमवार से अश्लील और आक्रामक शब्दों वाले एसएमएस भेज पाना मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान का संचार नियामक मोबाइल फोन संदेश में आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रहा है। अब लोग एसएमएस में फक, क्रैप, होबो, स्लाइम, गे और लेस्बियन जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये उन 1,700 शब्दों में शामिल हैं, जिन्हें पीटीए ने आपत्तिजनक माना है। दूरसंचार ऑपरेटरों को ऐसे शब्दों वाले एसएमएस को 21 नवंबर से रोकने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तान के इंटरनेट फोरम और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किग साइट्स ने इस कदम की कटु आलोचना की है। प्राधिकरण ने अंग्रेजी और उर्दू के आपत्तिजनक शब्दों की सूची कुछ दिन पहले ही जारी की थी। इसमें अंग्रेजी के 1,106 और उर्दू की 586 शब्दावली शामिल है। अंग्रेजी शब्दावली में चार अक्षर वाले 148 शब्द हैं। इनमें एथलीट्स फूट, डिपोजिट, ब्लैक आउट, ड्रंक, जीसस क्राइस्ट, होस्टेज, मर्डर, पेंथहाउस, शैतान, फ्लॉगिंग द डॉल्फिन जैसे शब्द शामिल हैं। कुछ पाकिस्तानियों ने संचार प्राधिकरण के इस कदम का यह कहकर शुक्रिया अदा किया है कि प्राधिकरण ने उन्हें ऐसे शब्दों से परिचित कराया है, जिनसे वे अब तक अनजान थे। पीटीए ने बताया कि यह प्रतिबंध मोबाइल उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद ही लगाया गया है।
;