चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किए जाने पर रोक लगा दी है। पंजाब पब्लिक सíवस कमीशन के चेयरमैन की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट की पूर्ण खंडपीठ ने इस अहम पदों पर नियुक्ति के लिए जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उसके तहत ही इस पदों पर नियुक्ति किए जाने के आदेश दिए हैं। हाल ही में सरकार द्वारा सूचना आयुक्त पद पर अजीत ¨सह चंदुराईयां को नियुक्त किए जाने पर बुधवार को मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता एवं कैबिनेट ने सहमति दे दी थी। याचिकाकर्ता एचसी अरोड़ा ने याचिका दायर कर बताया कि यह नियुक्ति तय प्रावधानों के तहत नहीं की गई है। लिहाजा इस नियुक्ति पर रोक लगाई जानी चाहिए। हाईकोर्ट ने नियुक्ति पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार को 1 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।