Saturday, 19 November 2011

टीजीटी-पीटीजी के 1514 पदों पर आवेदन आज से

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय इंटर कॉलेजों/हाईस्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 1514 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक-स्पीड पोस्ट से 16 जनवरी 2012 तक जमा किए जा सकते हैं। प्रशिक्षित स्नातक के कुल 1197 व प्रवक्ता के कुल 317 पद हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष रखी गई है। सामान्य व ओबीसी के लिए 430, एससी के लिए 230 व एसटी के लिए 130 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। शनिवार से बाजार में आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध हो जाएगा।
;