चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश सरकार ने पुलिस बल को सूचना प्रौद्योगिकी  के अनुरूप दक्ष बनाने के लिए एक  हजार कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करने का  निर्णय लिया है।  पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी के  450, अनुसूचित जाति के 180, पिछड़ा वर्ग-ए के 140, पिछड़ा वर्ग-बी के 80,  भूतपूर्व सैनिक सामान्य श्रेणी के 80, भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति व  पिछड़ा वर्ग-ए के 20-20 और भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग-बी के 30 पद शामिल  होंगे।
 
 
