Sunday, 11 September 2011

गेस्ट टीचर्स को सुविधाओं पर पात्र शिक्षकों में रोष

मधुबन पार्क में प्रदर्शन किया, दो अक्टूबर तक का अल्टीमेटम 
भास्कर न्यूज हिसार 
सरकार की तरफ से अतिथि अध्यापकों की सुविधाएं बढ़ाने से पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों में गुस्सा है। शनिवार को पात्र अध्यापक संघ ने शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए मंडल आयुक्त के माध्यम से शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की कोशिश की तो दो अक्टूबर को हिसार में महापंचायत कर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

इससे पहले मधुबन पार्क में मंडल स्तरीय विरोध प्रदर्शन में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को अनावश्यक रूप से संरक्षण दे रही है। उनका आरोप है कि अतिथि अध्यापकों की नियुक्तियां नियम, कानून- कायदों की उपेक्षा कर की गई। हाईकोर्ट की ओर से हर बार अतिथि अध्यापकों के विपरीत दिए गए निर्णयों के बावजूद सरकार ने उन्हें आईडी नंबर देने, 40 प्रतिशत वेतन वृद्धि और सर्विस बुक लागू करने का निर्णय लिया है। इससे 40 हजार अध्यापक पात्रता परीक्षा पास युवाओं में रोष है। इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संघ दो अक्टूबर तक पात्रता पास उम्मीदवारों की मांगें मानने का इंतजार करेगा। अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हिसार में विशाल महापंचायत कर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। राज्य उपाध्यक्षा अर्चना सुहासिनी, अधिवक्ता शीतल कुमार, सरिता शर्मा, सुषमा रानी, सुनीता लोहमरोड़, सुनीता कुंडू, राकेश मोर उपस्थित थे। 

;