जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली इंजीनियरिंग की पढ़ाई में दाखिले के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआइईईई) में पर्चा लीक होने जैसे संकट काफी हद तक कम हो जाएंगे। साथ ही थका देने वाली परीक्षा की जटिल प्रक्रिया से भी निजात मिलेगी। अगले साल मई में एआइईईई की परीक्षा बड़े पैमाने पर ऑनलाइन होगी। जबकि ऑफ लाइन (पेन व पेपर टेस्ट) सुविधा भी बरकरार रहेगी। जो छात्र इस परीक्षा में ऑनलाइन शिरकत करेंगे, उन्हें परीक्षा शुल्क में डेढ़ से तीन सौ रुपये तक की छूट भी मिलेगी। सीबीएसई ने पिछले साल पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर एआइईईई की ऑनलाइन परीक्षा कराई थी। अगले साल सात से 25 मई के भीतर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (फरीदाबाद को छोड़कर), लखनऊ, नोएडा, इलाहाबाद, देहरादून, जयपुर, कोटा, जालंधर, कोलकाता, भोपाल व मुंबई समेत देश के 22 केंद्रों पर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला किया है। सीबीएसई ऑनलाइन आवेदन के लिए उन सभी शहरों में कंप्यूटरीकृत सुविधा केंद्र खोलेगा, जहां पहले एआइईईई के फार्म बिकते रहे हैं। प्रवेश परीक्षा की इस नई प्रक्रिया से परीक्षार्थियों को बखूबी परिचित कराने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रयोग के तौर पर दिसंबर से एक टेस्ट साफ्टवेयर उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन परीक्षा के साथ ही सीबीएसई ने देश के 65 केंद्रों (शहरों) पर ऑफलाइन (पेन और कागज आधारित) परीक्षा की भी सुविधा बरकरार रखी है।