कैथल, जागरण संवाद केंद्र : आरोही स्कूलों में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए शनिवार को साक्षात्कार के लिए आए अभ्यर्थी भड़क गए। वे शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जिले सिंह से भी मिले। साक्षात्कार देने पहुंचे पिहोवा के प्रीतम सिंह, मोनिका शर्मा, पंचकूला से पहुंची अंजना, राजबीर सिंह, सुखदेव, रमेश कुमार ने बताया कि आरोही स्कूलों में भर्ती के लिए लिए गए साक्षात्कार में उनकी योग्यता को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है। नाराज उम्मीदवारों ने कहा कि वे पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन आरोही स्कूलों में भर्ती के लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा नई शर्त लगाई गई है। इसमें पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत अंकों में ही पास करने वाले उम्मीदवार को इसके लिए योग्य होगा। साक्षात्कार देने आए युवक-युवतियों ने कहा कि विभाग द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। यहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जिले सिंह ने बताया कि प्रदेश में 36 आरोही स्कूल खोले गए हैं। कैथल जिले में तीन स्कूलों में भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए गए हैं।