भिवानी, मुसं : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) टाल दी गई है। नए कार्यक्रम के तहत यह परीक्षा 24 व 25 सितंबर के बजाय 5 व 6 नवंबर को होगी। इससे छात्रों को डेढ़ माह का और समय मिल गया है। भिवानी शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा की पूर्व घोषित तिथियों 24 व 25 सितंबर को स्थगित करने का निर्णय किया गया है। अब केटेगरी 3 (प्रवक्ता) की परीक्षा 5 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। कैटेगरी एक व दो की परीक्षा 6 नवंबर को होगी। जेबीटी अध्यापकों की 6 नवंबर को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी, जबकि मास्टर वर्ग की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से पूर्व भेज दिए जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट पर भी सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।