Wednesday, 31 August 2011

रिश्वत मांगने की सूचना सीबीआइ को दें

लखनऊ, जागरण ब्यूरो : सीबीआइ ने रिश्र्वतखोरों के खिलाफ एक नई पहल करते हुए एसएमएस कर लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई रिश्र्वत मांग रहा है तो इसकी सूचना उन्हें दी जाय। सीबीआइ ने एसएमएस भेजने के लिए अपने नंबर मुहैया कराए हैं। सीबीआइ के एसपी की ओर से करीब सवा लाख मोबाइल धारकों को एक एसएमएस के जरिए रिश्र्वतखोरों के खिलाफ जागरूक किया गया है। एसपी सीबीआइ ने अपील की है कि अगर केन्द्र सरकार, सरकारी बैंक और केन्द्र सरकार के उपक्रम का कोई अधिकारी उनसे किसी कार्य के एवज में रिश्र्वत मांगे तो फोन और एसएमएस करें। सीबीआइ ने फोन करने के लिए 0522-2201459 तथा 2622985 तथा एसएमएस के लिए 9415012635 नंबर भी दिए हैं। कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआइ की यह मुहिम अब पूरे देश में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीबीआइ के भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एक सेल बनाया गया है, जो लोगों द्वारा फोन से मिली शिकायतों और एसएमएस का ब्यौरा तैयार करेगा और उस पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी के अनुमोदन के बाद टीम भेजी जाएगी।
;