Monday, 29 August 2011

होमगार्ड कर्मियों के भत्तों में दो से तीन गुणा की बढ़ोतरी

चंडीगढ़, जाब्यू : मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने गृह आरक्षी कर्मचारियों के डयूटी भत्ता, प्रशिक्षण भत्ता तथा धुलाई भत्तों में दो से तीन गुणा वृद्धि करने की घोषणा की है। गृह आरक्षी कर्मचारियों को पंजाब और चंडीगढ़ की तर्ज पर भत्ते दिए जाएंगे। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने बृहस्पतिवार को बताया कि गृह रक्षी स्वयंसेवकों का डयूटी भत्ता 150 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। प्रशिक्षण भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन तथा धुलाई भत्ता 40 रुपये मासिक से 80 रुपये मासिक किया गया है। दैनिक जागरण ने भी होमगार्डो की मांग को प्रमुखता से उठाया था। गोपाल कांडा ने बताया कि केंद्र सरकार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भेजे गए पाठयक्रम के अनुसार गृह आरक्षी/नागरिक सुरक्षा में प्रशिक्षण देने के लिए स्वयंसेवकों की टुकडि़यां तैयार की जाएंगी। मंत्री के अनुसार विभाग के पास गृह रक्षी स्वयंसेवकों की कुल संख्या 14025 है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) नई दिल्ली ने राज्य के सभी मुख्य सचिवों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस पर विभाग ने पंचकूला के निकट मोगीनंद गांव में प्रशिक्षण केंद्र के लिए जमीन ले ली है। हरियाणा पुलिस हाउसिंग निगम भवन का निर्माण करेगा।
;