चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : शिक्षा विभाग ने पहली अप्रैल से आरंभ होने वाले शिक्षा सत्र से त्रिस्तरीय प्रणाली लागू करने का मन बना लिया है। इसके लिए राज्य के सभी शिक्षक संगठनों को 26 मार्च को बुलाकर उनकी राय ली जाएगी। शिक्षक नेताओं की राय के बाद त्रिस्तरीय प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन कर उसे तत्काल लागू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की त्रिस्तरीय प्रणाली के तहत अब कक्षा एक से आठ तक मिडिल स्कूलों और कक्षा नौ से 12 तक सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की दो श्रेणियां बनाई जा रही हैं। अभी तक प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की चार श्रेणियां हैं। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने इस प्रणाली के विरोध में 25 मार्च से आरंभ हो रही बोर्ड की परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है। शिक्षक संगठनों के विरोध के कारण तथा उनकी आशंकाओं के समाधान के लिहाज से शिक्षा निदेशक विजेंद्र कुमार ने 26 मार्च को पंचकूला में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है।