Friday, 18 March 2011

स्कूलों में बनी कमेटियां होंगी भंग

रवि हसिजा, जींद सरकारी स्कूलों में निर्माण और अन्य कार्यो के लिए बनाई गई विलेज एजूकेशन कमेटी (वीईसी) और विलेज कंस्ट्रक्शन कमेटियां (वीसीसी) भंग होंगी। स्कूलों में स्कूल प्रबंधन कमेटियां बनाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। अब स्कूल प्रबंधन कमेटियां ही निर्माण, प्रबंधन आदि का कार्य देखेंगी। स्कूल प्रबंधन कमेटी बनाने से पहले सभी स्कूल मुखियाओं की ट्रेनिंग भी होगी। 22 मार्च तक सभी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन कमेटियां गठित करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। सरकारी स्कूलों में प्रबंधन और अन्य कार्यो को लेकर विलेज एजूकेशन कमेटियों में 15 सदस्य होते हैं। इन्हीं 15 सदस्यों में से ही पांच सदस्यों को विलेज कंस्ट्रक्शन कमेटी (वीसीसी) का सदस्य बनाया गया है। अब सभी कार्यो के लिए एक ही कमेटी (स्कूल प्रबंधन कमेटी) होगी। इस कमेटी में स्कूल में बच्चों की संख्या के आधार पर सदस्य होंगे। 300 बच्चे होने पर 12 सदस्य, इससे ज्यादा पर 15 सदस्य होंगे। ज्यादा से ज्यादा कमेटी में 20 सदस्य बनाए जा सकेंगे। कमेटी में 75 प्रतिशत सदस्य बच्चों के अभिभावक होंगे। सभी स्कूल मुखियाओं को ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में 22 मार्च तक स्कूल प्रबंधन कमेटी बनाई जाए। कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी साधुराम रोहिला ने बताया कि बैठक में निर्देश जारी किए हैं कि 22 मार्च तक सभी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन कमेटियां बनाई जाएं। इससे पूर्व स्कूल मुखियाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी स्कूलों में वीइसी और वीसीसी को भंग करने के निर्देश मिले हैं। अब स्कूलों में सभी कार्य स्कूल प्रबंधन कमेटियां देखेंगी।
;