चंडीगढ़, जाब्यू : अतिथि अध्यापकों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कराने और उनका अनुबंध आगे न बढ़ाने की मांग के संबंध में पात्र अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल जगन्नाथ पहाडि़या से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अनुबंध आगे बढ़ाने के बजाय अध्यापक पात्रता परीक्षा पास युवाओं की नियुक्ति करने की मांग की है। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी, महासचिव सुनील यादव और संगठन सचिव अनिल अहलावत के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में बताया है कि करीब दो हजार अतिथि अध्यापकों की गलत नियुक्ति का खुलासा होने के बावजूद उन्हें अभी तक सेवामुक्त नहीं किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य के करीब 15 हजार अतिथि अध्यापकों का अनुबंध 31 मार्च 2011 को खत्म हो रहा है।