फरीदाबाद। हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड पंचकूला की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर अनुसूचित जाति के बेरोजगार शिक्षकों ने सवालिया निशान लगा दिया है। आरोप है कि उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सात जून को हजारों शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड पंचकूला की ओर से जारी किया गया था। इसमें हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) व राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण बेरोजगार शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने को कहा गया। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है। बताया जाता है कि सरकार ने नियम नंबर एक में सभी आवेदकों से 10वीं-12वीं में 45 फीसदी और स्नातक में 50 फीसदी अंकों की मांग की है। एससी व शारीरिक रूप से अशक्त आवेदकों को नियम नंबर 10 में 5 फीसदी छूट 10वीं, 12वीं व स्नातक में देने की बात लिखी है।
अनुसूचित जाति के बेरोजगार शिक्षक कहते हैं कि वह पीजीटी आवेदन के लिए जैसे ही ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पांच फीसदी छूट को लेकर कॉलम भरते हैं तो आवेदन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाता है, जबकि सामान्य प्रक्रिया में फॉर्म स्वीकार हो रहा है।
अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुनीता ने बताया कि जल्द सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया में बदलाव कर अनुसूचित जाति को उनका हक दे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा करेंगे।
इस बीच पात्र अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष आकाश ने कहा कि नियमों से छेड़छाड़ कर सरकार बेरोजगार पात्र अध्यापकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा।