Monday, 26 December 2011

अध्यापक संघ 15 जनवरी को करेगा राज्य स्तरीय रैली

फतेहाबाद, 25 दिसंबर (एस)। प्रदेश में इस समय 30 हजार से अधिक अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ढुलमुल नीति अपनाकर इसे टालमटोल कर रही है। सरकार को जगाने के लिए संघ 15 जनवरी को झज्जर में राज्य स्तरीय रैली करेगा तथा शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ये बात पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पपीहा पार्क मं आयोजित बैठक की अध्यक्षता बिजेंद्र लहरियां ने की।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 30 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली पडे हैं तथा सरकार द्वारा मार्च माह में माननीय हाईकोर्ट को शपथ पत्र दिया था कि रिक्त पदों पर 31 दिसंबर तक नियमित भर्ती कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को उनके पद पर बनाए रखने के लिए नियमित भर्ती में जानबूझ कर देर कर रही है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संघ इस बात को कभी भी सहन नहीं करेगा तथा इसी संबंध में संघ द्वारा 15 जनवरी को झज्जर के श्रीराम पार्क में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से संघ के सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि रैली के समापन पर शिक्षामंत्री गीता भुक्कल को संघ की मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
जिला प्रधान बिजेंद्र लहरियां ने कहा कि संघ को मजबूत करने के लिए ब्लॉक व गांव स्तर पर सदस्य बनाये जा रहे हैं ताकि संघ की आवाज को बुलंद किया जा सके। इससे पूर्व जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बिजेंद्र लहरियां को पुन: प्रधान सज्जन सिंह को उपप्रधान, विनोद सिहाग को महासचिव, पुरुषोत्तम शर्मा को कोषाध्यक्ष, विनोद पिलानियां को संगठन सचिव, संजय कुमार को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया। पुरुषोतम शर्मा को फतेहाबाद, सत्यदेव झाझड़ा को भट्टू , विनोद जांगड़ा को रतिया, धर्मबीर को भूना व संजय पारता को टोहाना ब्लॉक प्रधान पद की शपथ दिलाई गई।

फतेहाबाद में रविवार को पपीहा पार्क में प्रदर्शन करते हुए पात्र अध्यापक संघ के सदस्य ।
;