> चार साल का शिक्षण अनुभव वाले भी कर सकेंगे आवेदन
> 2015 तक उन्हें हर हाल में पास करनी होगी पात्रता परीक्षा
सुशील कुमार नवीन,हिसार
प्रदेश के स्कूलों में नियमित नियुक्तियों की बाट जोह रहे उन उम्मीदवारों के लिए जोर का झटका है, जो पात्रता परीक्षा के दम पर भर्ती होना चाह रहे थे। हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड के जारी एक पत्र के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए ३१ मार्च २०१२ तक चार वर्ष का शिक्षण अनुभव वाले उम्मीदवार भी योग्य होंगे। बस शर्त यह है कि उन्हें अप्रैल 2015 तक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। इस समाचार के बाद जहां गेस्ट टीचर और निजी स्कूलों में कार्यरत टीचर खुश है वहीं पात्र अध्यापक निराश। इससे पहले शिक्षक भर्ती में निर्धारित योग्यता के साथ-साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा का पास होना जरूरी था। प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचरों को एकबारगी पात्रता परीक्षा में छूट देने का निर्णय लिया था। जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
अब इस पत्र ने गेस्ट टीचरों के साथ-साथ उन टीचरों को भी राहत दे दी है, जो अब तक पात्रता परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। बोर्ड द्वारा जारी किया पत्र सोमवार को विभिन्न शिक्षा ब्लॉग और एसएमएस ग्रुप में चर्चा का विषय बना रहा।
अब इस पत्र ने गेस्ट टीचरों के साथ-साथ उन टीचरों को भी राहत दे दी है, जो अब तक पात्रता परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। बोर्ड द्वारा जारी किया पत्र सोमवार को विभिन्न शिक्षा ब्लॉग और एसएमएस ग्रुप में चर्चा का विषय बना रहा।