यमुनानगर, जासंकें: राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा के फार्म शनिवार को पुस्तक विक्रेताओं ने केंद्र में खडे़ होकर मनचाही कीमत पर बेचे। फार्म नहीं मिलने पर यहां पहुंचे आवेदकों की अधिकारियों से झड़प भी हुई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें शांत किया। राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) के फार्मो की बिक्री के लिए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर 2 अगस्त से फार्मो की बिक्री जारी है। फार्म भरने की अंतिम तारीख 12 अगस्त है। रविवार सुबह अध्यापक पात्रता परीक्षा फार्म खरीदने के लिए भारी संख्या में आवेदक केंद्र पर पहुंचे। केंद्र पर बैठे अधिकारी केवल एससी वर्ग के आवेदकों को ही फार्म दे रहे थे। सामान्य वर्ग के आवेदकों को फार्म नहीं मिले तो वे भड़क गए। विद्यार्थियों की अधिकारियों के साथ कहासुनी होने लगी। सेंटर पर फार्म लेने पहुंचे कई युवाओं ने बताया कि जब वे फार्म खरीदने के लिए यहां आए तो अधिकारियों ने उन्हें फार्म देने से मना कर दिया। वे तीन दिन से चक्कर काट रहे हैं।