Saturday 6 August 2011

एक ही परीक्षा केंद्र पर दे सकेंगे दोनों परीक्षाएं

कैटेगरी एक और दो के आवेदकों को छूट
भिवानी & अध्यापक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए एक अच्छी खबर है। बोर्ड ने उन परीक्षार्थियों के लिए खास प्रबंध किए है, जो आवेदक दोनों कैटेगरी यानी कक्षा पहली से पांचवीं और कक्षा छठी से आठवीं तक के अध्यापक पद के लिए आवेदन कर रहा है। बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही एक परीक्षा केंद्र अलॉट करेगा, ताकि परीक्षार्थी को ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म में ऑप्शन भी दिया हुआ है। इस ऑप्शन के मुताबिक आवेदक को कैटेगरी एक के आवेदन पत्र में कैटेगरी दो के लिए भरे जा रहे आवेदन पत्र पर छपा हुआ एप्लीकेशन नंबर लिखना पड़ेगा और इसी तरह कैटेगरी दो के आवेदन पत्र में कैटेगरी एक के लिए भरे जा रहे आवेदन पत्र पर छपा हुआ एप्लीकेशन नंबर लिखना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आवेदक एक कैटेगरी के आवेदन पत्र को भरकर पहले ही जमा करवा चुका है, तो इस स्थिति में दूसरी कैटेगरी के आवेदन पत्र में पहली कैटेगरी के आवेदन पत्र को अवश्य भर दें। लेकिन जो आवेदक ऐसा नहीं करता है, तो उसे दोनों परीक्षाओं के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे।
;