जींद, रवि हसिजा : स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी स्कूलों की छुट्टी नहीं होगी, बल्कि बच्चों और स्टाफ को स्कूल आना होगा ताकि सभी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हो सकें। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। अब तक सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के दिन छुट्टी की जाती थी। मगर अब 15 अगस्त को स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और तिरंगा फहराया जाएगा। तिरंगा झंडा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान की ओर से फहराया जाएगा। इस दौरान बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रत्येक स्कूल को 500-500 रुपये दिए जाएंगे। इससे बच्चों को मिठाई भी खिलाई जाएगी। 15 अगस्त को स्कूल लगने के कारण स्कूल मुखिया चाहे तो 16 अगस्त की छुट्टी कर सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हर जिले में सद्भावना दौड़ भी कराई जाएंगी।