Tuesday 2 August 2011

सरकारी कर्मचारियों को 3जी बिल पर दस प्रतिशत छूट देगा बीएसएनएल

अपने थ्री-जी ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार नई स्कीम की घोषणा कर रहे बीएसएनएल ने अब देश भर के सेवानिवृत सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों को लुभाने के लिए उन्हें बिल में 10 प्रतिशत की छूट देगा। यह छूट नए और पुराने सभी कनेक्शन पर प्रभावी होगी। योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार के पूर्व कर्मचारियों के साथ ही सरकारी उपक्रम के रिटायर्ड कर्मचारियों को भी यह लाभ हासिल होगा। बीएसएनएल अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत फिक्सड मासिक बिल पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश में इस योजना की शुरूआत हो चुकी है या फिर होने वाली है। अन्य राज्यों में भी योजना को जल्द प्रभावी किया जाएगा। इससे देश भर में करीब 5 से दस लाख लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। बीएसएनएल ऐसा ही एक प्लान छात्रों के लिए भी लाने की योजना बना रहा है। तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को अपने किसी अध्यापक या ट्रेनर से फेस-टू-फेस मिलने में आसानी होगी।
;