जागरण ब्यूरो : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के लिए कार्य करने के लिए विभिन्न कंपनियों और संगठनों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश में पिछले तीन या इससे अधिक वर्षो से 800 सरकारी स्कूलों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कंपनी की तलाश का कार्य 19 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। 26 जुलाई को राज्य स्तरीय कमेटी फाइनल रिपोर्ट पेश करेगी। सात सौ को मिलेगी छात्रवृत्ति : शिक्षा निदेशालय ने दसवीं पास कर चुके छात्रों को मैट्रिकोत्तर छात्रवृतियां प्रदान करने का फैसला किया है। 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को यह छात्रवृति मैट्रिक की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 350 छात्रों तथा इतनी ही छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएंगी।