तबादलों को लेकर आशंकित प्रदेश की शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग ने कम से कम डिस्टर्ब करने का फैसला किया है। शिक्षिकाओं के तबादले सिर्फ पॉलिसी के तहत ही किए जाएंगे। वहीं, पहले से चली आ रही पॉलिसी में महिला स्टाफ की सुविधा के लिए कुछ और शर्ते जोड़ दी गई हैं, जिससे तबादलों के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा जा सकेगा। मसलन, उनके परिवार व घर से स्कूल की दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। जून माह में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से तबादलों के ऑन लाइन आवेदन मांगे थे। इस पर शिक्षा निदेशालय को 25987 आवेदन प्राप्त हुए।