चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश के 19 प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण के आदेश जारी हुए हैं। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव माणिक सोनवणे को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है। धनपत सिंह अब महासिंह के स्थान पर पर्यटन विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे। महासिंह को खाद्य आपूर्ति विभाग में वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक टीवीएन प्रसाद को पंकज यादव के ट्रेनिंग अवधि के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग-H के विशेष सचिव, चकबंदी एवं भू-रिकार्ड के निदेशक, विशेष कलैक्टर मुख्यालय तथा विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी का कार्यभार भी सौंपा गया है। रोजगार विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव महावीर सिंह को वित्त विभाग में विशेष सचिव भी नियुक्त किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक तथा हरियाणा लोकायुक्त कार्यालय में सचिव संत कुमार को बलबीर सिंह मलिक के स्थान परिवहन विभाग का आयुक्त एवं विशेष सचिव नियुक्त किया है, जबकि मलिक को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना तथा राज्य शहरी विकास सोसायटी का परियोजना निदेशक नियुक्त किया है। प्रतीक्षारत विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग में महानिदेशक एवं विशेष सचिव तथा तकनीकी शिक्षा का महानिदेशक एवं पर्यावरण विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव नियुक्त किया है। प्रतीक्षारत एम किथान को डेरी विकास सहकारिता प्रसंघ का प्रबंध निदेशक व तरुण बजाज को रोहतक मंडल का आयुक्त, राकेश गप्ता को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का निदेशक व खाद्य एवं औषध प्रशासन का आयुक्त बनाया गया है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक एवं उप सचिव विनय सिंह को गृह विभाग-H तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव व हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव का संयुक्त आयुक्त लगाया है, जबकि यह जिम्मेदारी देख रहे प्रदीप कासनी अब औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक होंगे। हिसार के उपायुक्त अमित कुमार अग्रवाल को जींद के उपायुक्त का कार्यभार भी सौंपा गया है। गुड़गांव के उपायुक्त फूल चंद मीणा को बलराज सिंह के स्थान पर मेवात विकास एजेंसी, नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हुडा फरीदाबाद के प्रशासक ए श्रीनिवास को फरीदाबाद के उपायुक्त का कार्यभार भी सौंपा है। प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक मनदीप सिंह बराड़ को प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक एवं उप सचिव का कार्यभार भी सौंपा है। फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को उपायुक्त का भी कार्यभार सौंपा है। झज्जर के जिला आयुक्त चन्द्र प्रकाश विकास गुप्ता की ट्रेनिंग अवधि के दौरान रोहतक के उपायुक्त का कार्य भी देखेंगे।