Wednesday, 24 July 2013

पात्र अध्यापक संघ का 28 जुलाई को 11 बजे श्री राम पार्क,झज्जर में राज्यस्तरीय प्रदर्शन

साथियो 28 जुलाई को 11 बजे सभी पात्र अध्यापक साथी श्री राम पार्क,झज्जर में एकत्रित होंगे और फिर शिक्षा मंत्री आवास की और कूच करेंगे। साथियो,राज्यस्तरीय प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए आप सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है। तो साथियो अब कमर कस लो और पहुँचो 28 जुलाई को झज्जर। चलो झज्जर --पहुँचो झज्जर।
जय संघर्ष। जय पात्र अध्यापक संघ।।।।
आपका सहयोगी --राजेन्द्र शर्मा, प्रधान, पात्र अध्यापक संघ,98120-47896
;