Thursday, 2 August 2012

अब 16 अगस्त तक बन सकेंगे अनुभव प्रमाण पत्र

अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षा मुख्यालय के चक्कर काटने वाले पीजीटी उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। अब ये उम्मीदवार 16 अगस्त तक अपने अनुभव प्रमाण पत्रों पर पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में शिक्षा निदेशक के काउंटर साइन करा सकेंगे। अभी तक इसके लिए 30 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती में चार साल का अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर एचटेट परीक्षा में छूट दी है। इसके साथ ही यह शर्त भी रख दी गई कि अनुभव प्रमाण पत्र पर शिक्षा निदेशक के काउंटर साइन कराने होंगे। इसके लिए 30 जुलाई अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण निर्धारित तिथि तक कई आवेदकों के प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए थे। इसलिए विभाग ने एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ाई है।
;