Monday, 2 July 2012

एचटैट से छूट दिए जाने संबंधी नियम को रद्द करने को लेकर अभी तक केंद्र से कोई पत्र राज्य सरकार को नहीं मिला है : भुक्कल

केंद्र से कुछ नहीं मिला, जारी रही भर्ती : भुक्कल


केंद्र से कुछ नहीं मिला, जारी रही भर्ती : भुक्कल
भास्कर न्यूजत्नचंडीगढ़/झज्जर

शिक्षकों की भर्ती में चार साल का अनुभव प्रमाण पत्र होने पर एचटैट से छूट दिए जाने संबंधी नियम को रद्द करने को लेकर अभी तक केंद्र से कोई पत्र राज्य सरकार को नहीं मिला है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। ये कहना है शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का। गौरतलब है कि दो दिन पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने राज्य सरकार की ओर से दी गई छूट को खारिज करते हुए केवल उन्हीं लोगों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के लिए कहा है जो पात्रता परीक्षा पास हैं।

भुक्कल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने केंद्र से इस बारे में जानकारी मांगी है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि केंद्र के पत्र में क्या है?
;