रेवाड़ी
अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की बैठक 8 जनवरी को राव  तुलाराम पार्क में दोपहर बाद 3 बजे से होगी। पात्र अध्यापक संघ के जिला  प्रधान अनिल निमोठ ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी ब्लॉक के  जेबीटी, बीएड, भाषा व प्रवक्ता श्रेणी में अध्यापक पात्रता परीक्षा पास  उम्मीदवार भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के  प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा व सह-अध्यक्षता महासचिव सुनील यादव करेंगे।  जिला प्रधान ने बताया कि राज्य में इस समय 30 हजार नियमित अध्यापकों के पद  रिक्त पड़े हैं जिन पर भर्ती के लिए सरकार ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। बैठक  में नियमित अध्यापक भर्ती के लिए आंदोलन की रणनीति बनाने, जिला  कार्यकारिणी के विस्तार तथा 15 जनवरी को संघ की झज्जर रैली सहित महत्वपूर्ण  मुद्दों पर चर्चा होगी। 
 
 
