Monday, 26 December 2011

वर्कलोड के से 248 गेस्ट टीचर रिलीव,अभी तक नहीं दिया गया किसी भी गेस्ट टीचर को नया स्टेशन

अमर उजाला ब्यूरो
कैथल। वर्क लोड के नाम पर प्रदेश से गेस्ट टीचरों को रिलीव किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश से 248 गेस्ट टीचरों को रिलीव किया जा चुका है, जिन्हें दूसरे स्टेशनों पर ज्वाइन नहीं करवाया गया है वर्कलोड को सहारा बना कर शिक्षा विभाग गेस्ट टीचरों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है।
करीब 15 दिन पहले करनाल से 122, यमुनानगर से 66, कुरुक्षेत्र से 40, उचाना से 12 और कैथल से तीन दिन पहले ही आठ गेस्ट टीचरों को उनके स्टेशनों से रिलीव किया गया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दर्शना देवी ने बताया कि जिले में कलायत और गुहला से चार-चार गेस्ट टीचरों को वर्कलोड कम होने के कारण रिलीव किया गया है।
;