Monday 7 November 2011

एक ने बाजू में पट्टी बांध छिपाया फोन दूसरा घड़ी मोबाइल के साथ दबोचा

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए एक युवक को मोबाइल तो दूसरे को मोबाइल घड़ी के साथ पकड़ा है। जाट कालेज में परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस ने जाट कालेज के मुख्यद्वार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ लिया। सूचना पाकर डीसी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक दीपक कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शाहपुर जिला जींद वासी सलिंद्र के कमीज के अंदर बाजू से बंधी मेडिकल पट्टी से मोबाइल और सिलाई किए स्पीकर बरामद किए। वहीं, आरकेएसडी स्कूल का है। यहां एक युवक घड़ी मोबाइल के साथ नकल करते पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक वीना बंसल ने बताया कि एक युवक कान पर घड़ी लगाकर पेपर कर रहा था। शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला कि घड़ी में युवक ने मोबाइल फिट करवा रखा है। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील निवासी जींद बताया। उसने बताया कि इस काम के लिए उसने किसी एजेंट को एक लाख रुपए भी देने थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करने और परीक्षा के दौरान हेराफेरी करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। परीक्षा के दौरान इस युवक की बाजू में मिला था मोबाईल फोन
;