Monday 7 November 2011

एचटेट का संचालन करेगी पुलिस

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश में 5 व 6 नवंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के समुचित संचालन की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी गई है। इस परीक्षा में चार लाख 60 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल ने आज यहां सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए। अंबाला, हिसार, कुरुक्षेत्र, गुड़गांव, पानीपत, रोहतक, फतेहाबाद, करनाल, पंचकूला, फरीदाबाद, कैथल, रेवाड़ी, यमुनानगर और सोनीपत सहित 14 जिलों में 607 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय उम्मीदवारों की जांच की जाएगी, ताकि वह अनधिकृत वस्तुएं मोबाइल फोन, पेजर या कोई अन्य सामग्री परीक्षा हाल में न ले जा सकें। दलाल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पुलिस विभाग से दो दिनों के दौरान अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया है। जो भी परीक्षा के दौरान अनावश्यक हस्तक्षेप या कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने को कहा। डीजीपी ने जिला प्रमुखों को परीक्षा केंद्रों के बाहर यातायात नियंत्रण के समुचित प्रबंध करने को भी कहा। परीक्षा आरंभ होने से दो घंटे पहले उम्मीदवारों को पहुंचना होगा, ताकि यातायात अवरुद्ध होने से बचा जा सके। इस अवसर पर उनके साथ कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक बी एस संधु, पुलिस महानिरीक्षक के सेल्वराज, अकील मोहम्मद व आर पी सिंह भी उपस्थित रहे।
;