Monday 7 November 2011

एचटेट: एससी वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी

शिक्षा विभाग ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए पांच प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। इस संबंध में विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन ने नोटिफिकेशन जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत एचटेट परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों को भी पास माना जाएगा। जबकि सामान्य वर्ग के लिए यह प्रतिशतता 60 प्रतिशत बनी रहेगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी एचटेट प्रॉस्पैक्ट्स में शिक्षक पात्रता परीक्षा में सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य किया गया था। इस बात को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित विभिन्न संगठन पांच प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग कर रहे थे। इस पर निर्णय लेते हुए शिक्षा विभाग ने एससी वर्ग के उम्मीदवारों को यह छूट देना स्वीकृत कर लिया है। लेकिन इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि एचटेट में पास प्रतिशतता हासिल करना सरकारी नौकरियों में केवल एक अनिवार्य शर्त की पूर्ति करेगा।
;