Friday, 18 November 2011

एचटैट में घड़ीनुमा मोबाइल देने वाला युवक गिरफ्तार

आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में हुई एचटैट परीक्षा के दौरान चीटिंग के लिए साथी को घड़ीनुमा मोबाइल देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के बाद ही पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार किया है। एसपी सिमरदीप सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले की जांच करते हुए थाना शहर में तैनात एएसआई रामफल ने देशखेड़ा जिला जींद वासी तेजपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। तेजपाल पर एचटैट परीक्षा में चीटिंग करने के लिए सुनील को घड़ीनुमा मोबाइल मुहैया कराने का आरोप है। मौके से गिरफ्तार सुनील ने पूछताछ में कबूला था कि ये मोबाइल उसे तेजपाल ने उपलब्ध कराया था। इसी के माध्यम से वह सुनील की मदद करने का प्रयास कर रहा था।

6 नवंबर को परीक्षा केंद्र से सुनील के पास घड़ीनुमा मोबाइल पकड़ा गया था, जिसे कान के लगाकर पेपर कर रहा था। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक वीना बंसल की शिकायत पर दो युवकों पर केस दर्ज किया था।
;