Monday 7 November 2011

प्रदेश के ढाई हजार उम्मीदवार एचटेट परीक्षा से वंचित

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) से प्रदेश के करीब 2500 आवेदक वंचित रह सकते हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित कमेटियों ने आवेदन फार्मो की चेकिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। इस दौरान करीब 500 से अधिक आवेदन फार्मो की त्रुटियां ठीक कर दी गई हैं और उन्हें एचटेट में बैठने का मौका दे दिया गया है। चेकिंग के दौरान करीब पांच हजार से अधिक आवेदन फार्मो में गलतियां पाई गई थी। शिक्षा बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि अधिकांश आवेदन फार्म बोगस थे। लेकिन जांच में 500 आवेदन फार्मो की त्रुटि दूर की जा चुकी है। लेकिन अभी भी करीब साढ़े चार हजार आवेदन फार्मो में गलतियां दूर नहीं हो सकी हैं। बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि साढ़े चार हजार में से करीब ढाई हजार ही छात्र हैं, जबकि उक्त छात्रों ने एक से अधिक बोगस आवेदन भरे हुए हैं। इस कारण प्रशासन ने सभी साढ़े चार हजार आवेदन रद कर दिए हैं। कमेटियों की जांच का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और एचटेट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में इन ढाई हजार आवेदकों के एचटेट से वंचित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
;