Monday 7 November 2011

रिश्वत मांगे तो घुमाएं फोन

हिसार, जागरण संवाददाता : हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए अपने अधिकारियों को नंबर सार्वजनिक किए है ताकि सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग करने पर जनता सीधे संपर्क कर सके।राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ब्यूरो ने आम आदमी को भ्रष्टाचार से निजात दिलवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की सर्तकता के अलावा लोगों को जागरूक किया जाना भी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिसार के एसपी सहित रेंज के सभी अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग फोन पर शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करेगा। ऐसे में लोगों को चाहिए कि सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी भी काम के बदले रिश्र्वत मांगने पर तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दे, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सहायता मिल सके। इनसे करे संपर्क हिसार रेंज के सभी मामले की शिकायत एसपी से मोबाइल नं 094678-00678 व कार्यालय 275280 पर की जा सकती है। इसके अलावा जिला अनुसार भी अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए है। उपकेंद्र हिसार के लिए डीएसपी हिसार- 999170-00392, जींद उपकेंद्र के लिए निरीक्षक हेतराम 999-11155, 94161-14470 व 01681-245358, भिवानी निरीक्षक ज्ञान सिंह व एसआई महेंद्रपाल 9991411156, 89308-38448 व 01666-228645, सिरसा निरीक्षक देवीलाल 99914-11153, 97297-09242 व 01666-228645 तथा फतेहाबाद निरीक्षक जिले सिंह 99914-11152 व 01667-220035 पर संपर्क किया जा सकता है।
;