Tuesday 8 November 2011

एचटेट की परीक्षा में नकल करने वाला युवक रिमांड पर

हिसार, जागरण संवाददाता : एचटेट की परीक्षा में रविवार को मोबाइल तकनीक का प्रयोग करके नकल करने के मामले में काबू किए गए युवक सोनीपत के पुगथला गांव निवासी जितेंद्र को सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ऐसे ही मामले में काबू की गई युवती भिवानी के डोहकी गांव निवासी मंजुला को अदालत ने जमानत दे दी है। मामले के अनुसार फतेहचंद महिला महाविद्यालय में उक्त दोनों एचटेट की परीक्षा दे रहे थे। जितेंद्र एक मोबाइल घड़ी के माध्यम से नकल मार रहा था जबकि मंजुला मोबाइल ब्लू-टूथ डिवाइस की मदद से नकल मार रही थी। दोनों को काबू कर पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया। मंजुला को रविवार रात को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दिया गया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि जितेंद्र से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। जितेंद्र ने बताया कि मोबाइल घड़ी उसके भाई ने दी थी। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान इसी मोबाइल घड़ी के बारे में पूछताछ की जाएगी।
;