Tuesday 8 November 2011

पढ़ाने की बारीकियों को सीखेंगे नवनियुक्त शिक्षक

फतेहाबाद, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में तैनात गणित व विज्ञान विषय के नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा की बारीकियों को समझाने के लिए प्रदेश भर में 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ 8 नवम्बर से होगा। सभी नव नियुक्त शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर लगाना अनिवार्य है। ये आदेश निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद ने जारी किए हैं। प्रशिक्षण शिविरों में सैकड़ों शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें फतेहाबाद के गणित के 64 व विज्ञान के 74 शिक्षक, पंचकुला में विज्ञान के 34, सोनीपत में विज्ञान के 32 व गणित के 23 शिक्षक, गुड़गांव में विज्ञान 47 व गणित के 52 शिक्षक, फरीदाबाद में विज्ञान व गणित के 49 शिक्षक, रेवाड़ी डाइट गणित के 43, महेंद्रगढ़ में विज्ञान 38, भिवानी डाइट विज्ञान 59 व गणित के 46, हिसार डाइट विज्ञान 59 व गणित 46 शिक्षक, जींद डाइट विज्ञान 48 व गणित के 44 शिक्षक, कैथल में विज्ञान के 49 व गणित के 71, करनाल डाइट में विज्ञान के 58 व गणित के 36, कुरुक्षेत्र डाइट विज्ञान के 108 व गणित के 55 शिक्षक, मेवात में विज्ञान के 53 व गणित के 50 शिक्षक, पानीपत में विज्ञान के 52 व गणित के 39, सिरसा में विज्ञान व गणित के 41, यमुनानगर में गणित के 110 शिक्षक और अम्बाला के विज्ञान विषय के 44 व गणित विषय के 43 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
;