Monday 7 November 2011

शांतिपूर्ण रही अध्यापक पात्रता परीक्षा

हिसार, जागरण संवाददाता : रविवार को आयोजित एचटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में एचटेट परीक्षा के लिए कुल 47 केंद्र बनाए गए थे। एचटेट की परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई। सुबह जेबीटी व दोपहर को बीएड मास्टर के लिए एचटेट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिका को सील कर भिवानी बोर्ड भेज दिए गए है अब बोर्ड द्वारा ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं परीक्षा को लेकर रोडवेज विभाग ने 27 अतिरिक्त बसें लगाई। जबकि छह गाडि़यों की एडवांस बुकिंग शनिवार को ही की गई। एचटेट परीक्षा के एक केंद्र पर परीक्षार्थी ने मोबाइल के साथ परीक्षा देने की कोशिश की लेकिन उसकी यह चालाकी चल न सकी और परीक्षा निरीक्षक ने उसे पकड़ कर मोबाइल बोर्ड के अधिकारियों को सौंप दिया। वहीं पुलिस पब्लिक स्कूल में भी जींद की एक छात्रा रिस्टवाच का प्रयोग करते हुए पकड़ी गई। इस बारे में यहां तैनात अधिकारी ने बताया कि भिवानी बोर्ड से आए अधिकारियों ने इस छात्रा को रिस्टवॉच को प्रयोग करते हुए देखा। उन्होंने कहा कि इस चाइनिज रिस्ट वाच में कैमरा, डबल सिम के फोन के साथ अन्य उपकरण भी थे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा ने कहा कि परीक्षा के दौरान केवल एफसी कालेज में बने केंद्र में सुबह हुई परीक्षा में एक छात्रा मोबाइल के साथ पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि छात्रा से मोबाइल जब्त कर बोर्ड के अधिकारियों को सौंप दिया गया। प्रश्न पत्र को लेकर हुई समस्या डीएन कालेज में परीक्षा देने आए सुभाष ने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्हें संस्कृत का पेपर पकड़ा दिया गया जबकि उन्हीं हिन्दी भाषा का पेपर देना था। वहीं इस बारे में उपजिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत ने बताया कि पेपर में तीन पार्ट थे और परीक्षार्थी शायद इसे समझ नहीं सके। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र के बुकलेट पर साफ अंकित कर दिया गया था कि गणित विज्ञान, एसएस मास्टर व संस्कृति के शिक्षकों को कहा से पेपर शुरू करना है। उन्होंने कहा कि पहले 90 प्रश्न सभी के लिए थे उसके बाद गणित व विज्ञान के लिए व अन्य प्रश्न भाषा से संबंधित विषय से परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए थे। छूट गई परीक्षा जींद से सुबह डीन एन कालेज में परीक्षा देने आए विश्र्वास ने बताया कि शाम को भी उनकी परीक्षा थी लेकिन हिसार बस अड्डे से समय पर बस न मिल पाने के कारण वह नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि दूसरे सेंटर पर जाने के लिए कम से कम एक घंटे की जरूरत थी लेकिन सेंटर से निकलते और बस स्टेंड पर जाने में ही बचा समय खत्म हो गया ऐसे में शाम की परीक्षा नहीं दे सके।
;