Monday 7 November 2011

नकल के 14 मामले पकड़े

भिवानी, जासंकें : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 के प्रथम वर्ग एक से पांचवी के अध्यापकों की परीक्षा रविवार को सुचारु रूप से सम्पन्न हो गई। रविवार को प्रात:कालीन सत्र में 11 बजे से 12:30 तक परीक्षा ली गई। परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 14 केस अनुचित साधन के पकड़े गए हैं। जिसमें एक केस प्रतिरूपण का है। बोर्ड के सचिव चन्द्र प्रकाश ने बताया कि इस परीक्षा में 1,81,184 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया एक प्रतिरूपण का मामला अंबाला कैंट के 47 नम्बर परीक्षा केन्द्र पर पकड़ा गया है। उन्होंने बताया की फतेहाबाद में 1, हिसार 1, करनाल 1, सोनीपत 4, फरीदाबाद 2, यमुनानगर 1, तथा चण्डीगढ़ में 3 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग के केस दर्ज किए गए।
;