Thursday, 25 August 2011

चौटाला के ट्रस्टों की जांच होगी

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने सदस्यों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके परिवार द्वारा संचालित ट्रस्टों एवं सोसायटियों की जांच के लिए विस की सर्वदलीय समिति गठित करने का एलान किया है। ट्रस्टों का नियंत्रण सरकार द्वारा अपने अधीन लेने संबंधी सीबीआइ की सिफारिश पर कार्रवाई के तहत उन्होंने यह एलान किया। संसदीय कार्यमंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सदन को विश्वास दिलाया कि कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार जरूर कार्रवाई करेगी। विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में मांग की कि अदालत द्वारा चार्जशीट किए गए विपक्ष के नेता ओमप्रकाश चौटाला, विधानसभा सदस्य अजय सिंह चौटाला एवं अभय सिंह चौटाला से इस्तीफा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दें। संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दिया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चौटाला परिवार पर अदालत में चल रहे केस का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर जार्ज फर्नाडीज, नटवर सिंह, ए राजा, लालू प्रसाद यादव, शशि थरूर, दयानिधि मारन ही नहीं हरियाणा के मंत्री ओम प्रकाश जैन और मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफे दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि उक्त सभी लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है। विधानसभा या संसद सदस्यता से नहीं। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा के कृष्ण पाल गुज्जर ने मांग की कि इस कमेटी में हरियाणा के गठन से अब तक ट्रस्टों को दी गई पंचायतों की जमीन की जांच की जाए। उन्होंने महाराणा प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट भिवानी को दी गई जमीन का मामला भी उठाया। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर विधायक संपत सिंह ने चर्चा में भाग लिया।
;