Friday, 19 August 2011

खंड स्तर पर स्थापित होंगे खेल विद्यालय

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर तथा साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने ब्लॉक स्तर पर खेल विद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद् तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की बैठक में यह निर्णय किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी खेल विद्यालय नवनिर्मित 185 राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियमों के निकट स्थापित किए जाएं और इन खेल स्टेडियमों के संचालन के अधिकार को भी विद्यालय शिक्षा विभाग को सौंपने की रूपरेखा तैयार की जाए। हुड्डा ने कहा कि इससे खेल स्टेडियमों का अधिक उपयोग हो पाएगा और ये स्टेडियम ब्लॉक स्तर की खेल गतिविधियों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन स्टेडियमों में सहायक कर्मियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया पहले ही जारी है। बैठक में मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में शिक्षा विभाग से संबंधित निर्माणस्थलों तथा स्कूलों का दौरा करें और इसकी रिपोर्ट सौंपे। सभी स्कूलों में लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए तथा विद्यार्थियों के लिए इन शौचालयों के उपयोग एवं इनमें पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से सतत समग्र मूल्यांकन रिपोर्ट कार्ड शुरू करने का निर्णय किया है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा को समझने, बोलने, लिखने तथा पढ़ने संबंधी ज्ञान, आचरण, व्यवहार, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों में रूचि इत्यादि पहलुओं का मूल्यांकन होगा। बैठक में वित्तमंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, राव दान सिंह तथा उर्वशी गुलाटी उपस्थित थीं।
;