Monday, 25 July 2011

300 और स्कूलों में होगी साइंस-कॉमर्स की पढ़ाई

झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेश के 300 और सरकारी स्कूलों में विज्ञान और कॉमर्स पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। यह कार्य मौजूदा सत्र से ही शुरू होगा। इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने दी। वह यहां लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। उन्होंने कहा कि 300 और स्कूलों में विज्ञान और कॉमर्स संकाय शुरू करने का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण अंचल के बच्चों को मिलेगा। इसके अलावा अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल भी अगले माह जारी हो जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऐसे जेबीटी व बीएड संस्थानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं है। पिछले दिनों कुरुक्षेत्र व कैथल में मिड-डे-मील से बच्चों के बीमार होने के सवाल पर शिक्षामंत्री ने कहा कि इसकी जांच के लिए एडीसी की अध्यक्षता में गांव के सरपंच सहित कई विभागों के अधिकारियों को शामिल कर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इन्हें निपटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद सागर, पूर्व जिलाध्यक्ष चिरंजीलाल शर्मा, नगर पालिका के उपाध्यक्ष ईश्वर शर्मा व राजबीर सिंह उपस्थित थे।
;