Wednesday 4 January 2012

खाली पड़े 30 हजार पदों पर की जाए टीचर्स की भर्ती

भास्कर न्यूज,अम्बाला 
पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की एक बैठक मंगलवार को इंदिरा पार्क में आयोजित की गई। बैठक में स्टेट व एच टेट परीक्षा पास किए हुए उम्मीदवारों ने भाग लिया। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 31 मार्च को उच्च न्यायालय में शपथ पत्र देते हुए कहा कि सरकार खाली पड़े 30 हजार अध्यापकों एवं प्राध्यापकों पदों पर स्थायी भर्ती कर देगी।
अध्यापकों ने बताया कि सरकार ने अभी तक विज्ञप्ति भी जारी नहीं की है जो पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों के साथ धोखा है। पात्र अध्यापक संघ के मुख्य सलाहकार एवं जिला प्रधान तिलक राज ने बताया कि सरकार जान बूझकर भर्ती लेट कर रही है। इससे बेरोजगार अध्यापकों को ओवर ऐज हो रहे हैं। इस अवसर पर सुभाष चंद्र, मनमोहन सिंह, उमा रानी, रणजीत कुमार, सर्वजीत सिंह, पुष्पा, माया राम, राजिंद्र, संध्या, संदीप टूल, राजेंद्र कुमार, दीपा रानी, मनीष कुमार मौके पर मौजूद रहे। 
;