Saturday 31 December 2011

जेबीटी की चाह में लुटे 30 लाख

हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जम्मू से जेबीटी करवाने को लेकर हिसार के कई विद्यार्थियों को लाखों रुपये की चपत लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस संबंध में राजस्थान के दो व जम्मू के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में बस स्टैंड क्षेत्र स्थित चौधरी आरएल मेमोरियल इंस्टीट्यूट के संचालक सज्जन बड़गुर्जर ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन में जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी से जेबीटी करने की सूचना पढ़ी थी। विज्ञापन में छपे नंबरों पर बातचीत करने पर उन्होंने अपने इंस्टीट्यूट के माध्यम से 112 विद्यार्थियों के आवेदन फीस व वास्तविक दस्तावेजों के साथ उक्त यूनिवर्सिटी को भेज दिए। जेबीटी करने के लिए इंस्टीट्यूट ने विद्यार्थियों ने फीस का पैसा एकत्रित कर चार लाख व छह लाख रुपये वहां जमा करवा दिए हैं। इसके बाद बकाया राशि लेकर जम्मू निवासी हरिधन सोनी व निपुण मित्तल को दे दी। इसी दौरान दोनों ने उसकी मुलाकात राजस्थान निवासी अशोक कुमार व बिलाल अहमद से करवाते हुए उन्हें यूनिवर्सिटी का चेयरमैन भी बताया। शिकायत में कहा गया है कि अब जब परीक्षा के दिन नजदीक आए तो उसने उक्त लोगों को विद्यार्थियों के रोल नंबर भेजने की बात कही तो उन लोगों ने आना-काना करनी शुरू कर दी। यहां तक इंस्टीट्यूट की तरफ से जाने वाले फोन कॉल्स को भी काटना शुरू कर दिया। शक होने पर जब जम्मू में जाकर यूनिवर्सिटी अधिकारियों से मिलने की कोशिश की तो वहां कार्यालय पर ताला लटका हुआ मिला।
;