Wednesday 28 December 2011

पात्रता पास संघ की प्रदेश स्तरीय रैली 15 को

भास्कर न्यूज,कैथल 
अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हनुमान वाटिका में हुई। इसमें 15 जनवरी को प्रदेश स्तरीय रैली करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार के ढुलमुल रवैये से करीब 30 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। और सरकार हाईकोर्ट में मार्च 2011 में दिए गए उस शपथ पत्र का भी पालन नहीं कर पा रही जिसमें 31 दिसंबर तक नियमित भर्ती करने का वायदा किया गया था। शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी को झज्जर में प्रदेश स्तर की रैली कर जोरदार संघर्ष शुरू किया जाएगा। संघ के महासचिव सुनील यादव ने कहा कि अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल 31 मार्च 2012 को समाप्त हो जाएगा। अगर सरकार ने न्यायालय के निर्णय का सम्मान नहीं किया तो वे एक अप्रैल को रोहतक में आर पार की लड़ाई के लिए रैली करेंगे। कैथल. मांगों को लेकर प्रदर्शन करते पात्र अध्यापक।  
;